श्रीमान अशोक गहलोत जी
मुख्यमंत्री राजस्थान प्रदेश
विषय -: गरीब ग्रामीणों के गौ धन की चोरी और तस्करी रुकवाने के सम्बंध में।
जय गौमाता
मान्यवर,
प्रसार माध्यमो और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर विषय की सतह तक जाकर सत्यता की पड़ताल करने पर यह जानकारी मिल रही है कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में और विशेषकर सीमावर्ती जिलो में अन्य प्रदेशों के पशु चोर एवं तस्कर गिरोह सक्रिय है और गरीब ग्रामीणों के यहां से मवेशियों विशेष कर गौमाताओं को चुरा कर अन्य राज्यो में तस्करी की जा रही है और गौमाताओं को कत्लखानो में भेजा जा रहा है।
पुलिस में शिकायते करने के पश्चात भी कार्यवाही का कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है।
गरीब ग्रामीण पुलिस में शिकायत करने से भी घबरा रहे है क्योंकी पुलिस और चोर तस्कर गिरोहों की सांठगांठ भी सामने आ रही हैं।
मुझे लगता है गौ माता और हिन्दू संवेदनाओ के विषय मे आपको ज्यादा बताने की जरूरत नही है आप को स्वयं इसकी जानकारी होगी ही।
हिंदुओं की माँ है गौमाता, और उसी गौमाता को चोर एवं तस्कर आपकी नाक के नीचे से चुरा कर तस्करी कर काटने के लिए कत्लखाने भेज रहे है और आपकी पुलिस चिर निंद्रा में है।
मान्यवर, आपसे करबद्ध प्रार्थना है जल्द से जल्द इस विषय मे ठोस कदम उठाए जाएं और चोर तस्कर गिरोहों पर कठोर कार्यवाही की जाएं और अकालग्रस्त राजस्थान में पशुधन के लिए तुरन्त पर्याप्त चारा पानी की व्यवस्था की जाएं।
यदि आप उपरोक्त विषय में कोई कार्यवाही करने में असमर्थ रहते है, जहां जहां चोरी और तस्करी हुई है वहां चोरो और तस्करों की तुरन्त गिरफ्तारी नही होती है, और गौमाता की चोरी और तस्करी इसी तरह अनवरत होती रही तो विवश होकर हमे राज्यव्यापी आंदोलन का सहारा लेना होगा जिसका उत्तरदायित्व पूर्ण रूप से आपका होगा।
राज्य के ग्रामीणों में सरकार के प्रति आक्रोश है और यह आक्रोश आंदोलन रूपी ज्वालामुखी के रूप में फूटेगा।
सम्पूर्ण राज्य के हर कोने से ग्रामीण सड़को पर उतर कर इस लाचार सरकार के विरोध में आंदोलन के लिये तैयार बैठे है।
इस विषय को आप अन्यथा न लेते हुए एक चेतावनी के रूप में भी ले सकते है।
और यह चेतावनी प्रदेश की आम जनता की और से एक ऐसे मुख्यमंत्री को दी जा रही है जिसका दायित्व है अपनी जनता के जानमाल की सुरक्षा करना जिसमे आप पिछले 4 महीनों में पूर्ण रूप से असफल रहे है।
जय गौमाता।
धन्यवाद
अरविंद लोढ़ा
abjain1809@gmail.com
9850298000
No comments:
Post a Comment