Thursday, 8 June 2017

Reality behind farmers strikes

It is painful to see the farmers agitations recently in Maharashtra and Madhya Pradesh not because anything wrong with the agitations but because the agitations evidentially and clearly visible were organised not by purely farmers or for farmers sake but by some political leaders of VULTURE MENTALITY to defame the govts of the day the establishment.

It will be polite to call them of vulture mentality, infact they are real vultures or we can say vultures are better then these indian opposition politicians who are not left with any shame ,morals or ethics.

They can go any extent of low for their petty politics.

They have done nothing for the farmers when they recently were in power. Doing something is apart they have looted the farmers when in power and now trying to play petty political games over deadbodies to gain the power back.

These people are habitual of playing political games over the dead bodies, sometimes on soldiers other times students and now on farmers.

It is seen and now clear that after losing badly in 2014 everytime there is any election in the nation these vulture politicians start one or another dirty tricks like this.

These opposition parties like congress , lefts and some regional pseudo secular parties activate their dirty trick department before every small or large elections and they use the left leaning biased indian media for their dirty games.

The height is when these political parties don't even hesitate to play with national security too to gain some petty political points.

In these current issues there were hardly any real farmer visible in agitations both in maharashtra and madhya pradesh.

In both states POLITICAL VULTURES were there to instigate and their goons in the crowds to spoil the situations and create the law and order problems.

This type of dramas can be seen there in many other states too as some of the states are going to polls in coming days.

These opposition political parties will not hesitate playing petty political games over dead bodies of innocent people.

To stop this VULTURE CULTURE  of congress and leftists we need to expose their bad intentions nation wide.

Regarding current incidents i request both honourable CMs Madhya Pradesh Shri Shivraj singh ji chauhan and Maharashtra Shri Devendra Fadanvis ji please dont leave any stone unturned to help our ANNADATAs our real farmers.

Along with that please investigate the whole incidents find out the culprits and initiate strict actions against those POLITICAL VULTURES who were instigating poor people and created law and order situations.

Without exposing them we can't stop these VULTURES and their VULTURE CULTURE so please let it be for once and for all.

Thank you.

Monday, 5 June 2017

Letter of gratitudes

Dear

#GiveUpAMeal
Team members.

Pranaams

As we all know Gaumata is the most revered among us hindus and we worship Gaumata.

Since last few years because of the economic greed of some people and hatred towards us hindus there was a situation the most revered Desi breed of Gaumata decreasing in huge numbers all over the nation.

In such a adverse situation all you young energetic people started a noble campaign to spread awareness and save the Gaumata.

Since last 2 months or more watching all you people as a team working tirelessly for this noble cause is most refreshing.

My gratitudes and best wishes to all of you team #GiveUpAMeal for the future tasks.

May bhagwan shiv ji and Gaumata bless you all.

Thank you team #GiveUpAMeal for this noble cause.

Sunday, 28 May 2017

"गौ प्राणभिक्षा" एक अनूठा उपक्रम।

"गौ प्राण भिक्षा" एक अनूठा अभियान

नमस्कार मित्रो।
अभी कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर विशेष कर ट्विटर पर एक # hastag की तरफ ध्यान आकर्षित हुआ और वह #hastag था #GiveUpAMeal.

सोशल मीडिया के कुछ मित्र इस #hastag का प्रचार प्रसार बड़े जोर शोर से कर रहे थे तो सोचा जरूर कुछ महत्वपूर्ण होगा।
इसी विचार से इसकी तह तक जाने की जिज्ञासा बढ़ी।

जब इस विषय की गहन जानकारी ली तो एक अत्यंत मर्मस्पर्शी कहानी से साक्षात्कार हुआ और उक्त # hastag का प्रयोजन भी समझ मे आया।

हुआ कुछ यूँ की कर्नाटक राज्य में बंगलुरु के निकट "माले महादेश्वर" नामक पवित्र पहाड़ी स्थित है जो घने जंगलों से आच्छादित है।

आसपास के इलाके का पशुधन विशेषकर गौवंश प्राचीनकाल से उक्त जंगल मे करने या यूं कहिये अपनी उदरपूर्ति के लिए जय करते है।

अभी कुछ दिन पहले अपने एक अप्रासंगिक और अव्यवहारिक निर्णय अंतर्गत कर्नाटक राज्य की क्रूर सरकार ने उक्त सम्पूर्ण जंगल की घेराबंदी करवाकर बाड़ लगवा दी जिसके चलते आसपास के निवासियों की प्राण प्रिय गौधन गौमाताओ का जंगल मे प्रवेश रुक गया और सम्पूर्ण इलाके के गौ वंश के लिए भूख से मरने की स्थिति उत्पन्न हो गयी।

इस भयावह परिस्थिति को देखकर "श्री रामचंद्रपुरा मठ" के "जगद्गुरु शंकराचार्य श्री राघवेश्वर भारती स्वामी जी"गौभक्त मन कृन्दन कर उठा और उन्होंने कर्नाटक सरकार के इस क्रूरतम निर्णय के विरोध में आंदोलन प्रदर्शन भी किये परन्तु कर्नाटक की निर्दयी सरकार के कानों पर जूँ तक नही रेंगी।

किसी भी बात का कोई असर न होता देखर दिन प्रतिदिन गौमाता की बढ़ती मृत्युदर को ध्यान में रखते कर्नाटक की निर्दयी सरकार के भरोसे ना बैठते हुए पूज्य स्वामीजी ने एक निर्णय लिया कि जबतक उचित और स्थायी प्रबन्ध नही हो जाता "रामचंद्रपुरा मठ" इन गौमाताओं के खाद्य चारे का प्रबंध करेंगे।

इसी अभियान अंतर्गत पवित्र त्योहार उगाड़ी के पावन दिवस 29 मार्च 2017 को पूज्य स्वामीजी ने सम्पूर्ण देश वासियों से गौसेवा के इस शुभकार्य मे सहयोग का आव्हान किया और हजारों की संख्या में गौवंश प्राण रक्षा के इस अभियान को "गौ प्राण भिक्षा" नाम दिया।

पूज्य स्वामीजी के इस मार्मिक आव्हान को सम्पूर्ण देश के गौ भक्तो ने पूर्ण हृदय से उचित प्रतिसाद दिया और अभियान में सहयोग के लिए आगे आये।

कई गौ भक्तो ने अपने खर्चो में कटौती की कइयों ने सप्ताह में एक समय भोजन त्याग किया। जिस भी तरीके से हो सके बचत कर गौ प्राण भिक्षा के इस पावन कार्य मे सहयोगी बनने लगे।
आश्चर्य तो तब हुआ जब कई गौ भक्तो ने अपने जीवन की बहुमूल्य बचत भी गौसेवा के इस पुण्य कार्य मे अर्पण की।

इतना सब कुछ होता देख सोशल मीडिया भी इस पवित्र कार्य से अछूता नही रह पाया और अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए #GiveUpAMeal इस hastag के माध्यम से एक प्रभावशाली अभियान चलाया और देश ही नही अपितु सम्पूर्ण विश्व मे बैठे गौ भक्तो को इस पवित्र कार्य मे सहयोग के लिए प्रेरित किया। सोशल मीडिया पर मेरे मित्र श्री गिरीश अल्वा जी @girishalwa ने अपनी सम्पूर्ण टीम के साथ मिलकर प्रभावशाली नेतृत्व किया।

इन सभी गतिविधियों के चलते आज स्थिति यहाँ तक पहुंची है कि एक ट्रक भर चारे से मात्र 2 वितरण केंद्रों पर चारा पहुंचाने से शुरुआत करते हुए "रामचंद्रपुरा मठ" ने समाज के गौभक्तो के सहयोग से पिछले लगभग 35 दिनों में 15 अलग अलग वितरण केंद्रों पर लगभग  1700 टन से अधिक खाद्य चारा गौमाताओं के लिए पहुंचाया है जिसका खर्च लगभग 3 लाख रुपये प्रतिदिन आता है।

मांग अब भी अधिक है और चारे की आपूर्ति अभी भी पूर्ण रूप से नही हो पाई है।

अगले 60 से 70 दिन तक कम से कम 8000 से 1000 टन खाद्य चारे की आवश्यकता का अनुमान है जिसकी अनुमानित लागत 3 करोड़ रुपये तक है।

कुछ गौसेवक स्वयं उत्स्फूर्त कर्नाटक की सड़कों पर भिक्षार्थी बन गौमाता के लिए भिक्षार्जन कर गौसेवा में लगे हुए है।
और अब कुछ राजनैतिक व्यक्ति भी इस कार्य मे सहयोग के लिए आगे आ रहे है।

हमारे जीवन मे गौमाता का क्या महत्व है हम सब भली भांति परिचित है।

आपसब से अनुरोध है जिस प्रकार गौसेवक दिन रात एक कर कड़ी मेहनत से गौसेवा में समर्पित है उनका सहयोग करे और इस पुण्य कार्य मे सहभागी बन गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त करें।

पूज्य राघवेश्वर भारती स्वामी जी को कोटिशः नमन।

धन्यवाद।

Saturday, 25 March 2017

ENGLISH TRANSLATION OF MY RECENTLY PUBLISHED ARTICLE.

ELECTION ANALYSIS
Why not to discuss today some of the recently concluded local bodies and legislative assemblies elections.
It so happened that after demonetization, in all elections, big or small, those opposing demonetization had to face defeat. Nobody can turn his face away from this bitter truth.
Although demonetization was an important issue in these polls but not the only issue deciding results of elections.
A little more analysis tells us that some other issues were also there that had an impact on deciding the election results.
In the first place, there is no doubt that the Hon'ble Prime Minister of the country, Mr Narendra Modi's image as a clean and development oriented person, who as time demands, does not hesitate to take a tough decision like surgical strike and/or demonetization and fully justifies his slogan 'Sabka Saath 'Sabka Vikas'. All this didn't go unnoticed and was felt deeply by the people of India. This was the most important aspect due to which, be it Maharashtra, UP or Uttarakhand, people of every region appreciated this image of their beloved Prime Minister and this love of theirs towards their Prime Minister, they expressed by casting their vote in his favor.
Second important aspect of these elections was that of opposition that is disintegrated, divided and sub-divided and is fully drowned in the charges of crime and corruption. Be it Congress or NCP in Maharashtra, SP or BSP in UP, the top leadership of every opposition party, all leaders big or small are immersed neck-deep in charges of crime and corruption. In their long governing spell, it appears these leaders have remained indifferent towards general public and ignored the developmental and public interest works, thereby promoting corruption. Many parties are even devoid of competent leadership and have become laughing stock due to their top leadership. You can look at Mr Rahul Gandhi as an example.
Some parties which have anti-establishment and extreme leftist approach and appears more like Naxalite approach, too have been rejected by the people. For instance, the pathetic results of AAP in the elections of Goa and Punjab.
Third aspect is local leadership; like in Maharashtra, the CM, Mr Devendra Fadnavis, despite all odds and unfavorable conditions, established himself as an able administrator, seasoned politician and an all inclusive personality. Complete benefit of which was reaped by the BJP in elections. On the contrary the opposition displayed complete bankruptcy of skilled local leadership. For instance Mr Harish Rawat in Uttarakhand and Mr Akhilesh Yadav in UP who concentrated more on playing politics rather than doing public interest and developmental works.
A point in the end - I will call it a bad luck for opposition leaders and good luck for the country that the army of these useless  and incompetent opposition leaders are pitted against a fully competent and universally accepted leader Mr Narendra Modi established as Hon'ble Prime Minister of India.
Thanks.

Wednesday, 15 March 2017

चुनाव समीक्षा

चुनाव समीक्षा।

क्यों ना आज अभी अभी सम्पन्न हुए कुछ स्थानीय निकाय और कुछ विधानसभा चुनावों की चर्चा कर ली जाये।

हुआ कुछ यूँ की विमुद्रिकरण के बाद देश में जितने भी छोटे बड़े चुनाव हुए उन सब चुनावो में उन लोगो को हार का मुहं देखना पड़ा जो विमुद्रिकरण का विरोध कर रहे थे। इस कटू सत्य से किसीको मुहं नही मोड़ना चाहिए।

यद्धपि विमुद्रिकरण इन चुनावों में एक महत्वपूर्ण पहलू रहा हार और जीत तय करने में तथापि यह एकमात्र पहलू नही था।

थोड़ा विश्लेषण करने से ज्ञात होता है कि इन चुनावों में कई और पहलू भी थे जिनका पूर्ण प्रभाव रहा।
इनमे निसंदेह सर्वप्रथम है देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी की स्वच्छ और विकासपुरुष की छवि जो समयानुसार सर्जिकल स्ट्राइक और विमुद्रिकरण जैसे कठोर निर्णय लेने से भी नही हिचके औ अपने सबका साथ सबका विकास के नारे पर पूर्ण रूप से खरे उतरते हुए देश की जनता इनको महसूस कर रही है।
यह सबसे महत्वपूर्ण पहलू रहा जिसकी वजह से महाराष्ट्र हो उत्तरप्रदेश हो या उत्तराखण्ड हर क्षेत्र की जनता ने प्रधानमंत्री जी की इस छवि को सराहा है और अपना प्रधानमंत्री के प्रति यह प्रेम उनके पक्ष में मतदान कर व्यक्त भी किया है।

इन चुनावों का द्वितीय महत्वपूर्ण पहलू रहा क्षत विक्षत खण्ड विखण्ड अपराध और भृष्टाचार के आरोपो से आकंठ डुबा सम्पूर्ण विपक्ष।
अब चाहे कांग्रेस हो या महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस और उत्तरप्रदेश में सपा हो या बसपा हर  विपक्षी दल का शीर्ष नेतृत्व और तमाम छोटे बड़े नेता अपराधों और भृष्टाचार के आरोपो से आकंठ डूबे हुए है और अपने प्रदीर्घ शासनकाल में इन नेताओं ने जनता के प्रति उदासीन रवैया रखते हुए विकास और जनहित के कार्यो को नजरअंदाज कर अपराधों को बढ़ावा दिया प्रतीत हो रहा है।
और तो और कई दलो के पास तो कोई सक्षम नेतृत्व भी नही है और इन दलों को अधिकतर अपने ही शीर्ष नेतृत्व के कारण जनता में हंसी का पात्र बनना पड़ रहा है।

उदाहरण के तौर पर आप राहुल गांधी को देख सकते है।

कुछ दलो की अराजक और सुदूर वामपंथी सोच जो नक्सलवाद सी प्रतीत होती है को भी जनता ने चुनावो में साफ़ अस्वीकार कर दिया उदाहरण के लिये पंजाब और गोवा में जो हश्र आम आदमी पार्टी का हुआ।

तीसरा पहलु है स्थानीय नेतृत्व जैसे महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी ने सभी विपरीत परिस्थितयो के पश्चात भी स्वयं को एक कुशल प्रशासक सुलझा हुआ राजनेता और सर्व समावेशी व्यक्तित्व के तौर पर प्रस्तुत कर अपने कार्यो और व्यवहार कुशलता से स्वयं को जनता के बीच स्थापित भी किया है। जिसका सम्पूर्ण लाभ भाजपा को चुनावो में हुआ है।

वहीँ दूसरी और विपक्ष के पास कुशल स्थानीय नेतृत्व का भी पूर्ण अभाव प्रदर्शित हो रहा है। जैसे उत्तराखण्ड में हरीश रावत जी और उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादवजी। जिन्होंने जनहित कार्यो से अधिक अपनी राजनीति चमकाने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया।

अंत में एक बात-: इसे इन सभी विपक्षी नेताओ का दुर्भाग्य और देश का सौभाग्य ही कहूंगा कि इन नकारा अक्षम विपक्षी नेताओं की फ़ौज का मुकाबला एक सम्पूर्ण सक्षम सर्वश्व समाहित नेता के रूप में स्थापित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी से है।

धन्यवाद।